बालेसर : एसएमसी, एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर आयोजित

कस्बे के राउमावि में बालेसर ब्लॉक का एक दिवसीय एसएमसी, एसडीएमसी प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायड़सिंह गोगादेव ने स्कूल विकास प्रबंध समिति के माध्यम से स्कूल में किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सहभागिता से जोड़ते हुए भामाशाहों को प्रेरित कर स्कूल में भी विकास कराया जा सकता है। शिविर में आरपी दीपाराम, आईदान पुरी व मास्टर ट्रेनर राधेश्याम ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके लूणसिंह इंदा, केशव कुमार कवाड़िया, अखेसिंह राजपुरोहित, हरिसिंह इंदा, अशोक कुमार, लक्ष्मी हल्दानी, रूपाक्षी, ढगलाराम, गणपतसिंह, हरिराम विश्नोई, कमल दिवेदी, महेंद्र, हरीसिंह इंदा, नेमाराम मेघवाल अादि मौजूद थे।

चामू| कस्बा स्थित राउमावि व ग्राम पंचायत बारनाऊ स्थित राउमावि में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा व दक्ष-प्रशिक्षक शैतानाराम विश्नोई ने बताया कि इस दौरान मास्टर ट्रेनर कानसिंह भाटी विश्नोई ने विभिन्न जानकारियां दीं। इस मौके प्रधानाचार्य सरितासिंह कृपालसिंह भाटी, मीकूराम प्रजापत, खुशाल जोशी, देवेंद्र कुमार, महेंद्रसिंह, राजेंद्र, राजेश, उप सरपंच बाबूराम, भींयाराम शर्मा, हरीश सोनी, दुर्गाराम, लालाराम, चतुराराम, रमेश, रेवंतराम, भोजाराम, लीला, दुर्गा अादि माैजूद थे।

स्कूली बच्चों को दी हेलो इंग्लिश एप के बारे में जानकारी

बालेसर| 
सत्य भारती स्कूल राजगढ़ में जोधपुर जिला समन्वयक भारती फाउंडेशन आर के यादव के निर्देशानुसार स्कूल में बच्चों को हेलो इंग्लिश एप के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर व प्रधानाध्यापक विक्रमसिंह ने स्कूल में कक्षा 4 और 5 के बच्चों को हेलो इंग्लिश एप मोबाइल में किस प्रकार से प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल किया जाता है व किस प्रकार चलाया जाता है, के बारे में जानकारी दी। वहीं बच्चों को यूजर आईडी व पासवर्ड दिए। इस मौके सवाईराम तंवर, भवानीसिंह इंदा, महावीरदान, भागीरथ सुथार, एमटी मोहनलाल शर्मा, मदन कंवर, सुखी कंवर मौजूद थे।

सीएबी व एनआरसी के खिलाफ रैली निकाल विरोध जताया

तिंवरी| 
मुस्लिम समाज के लाेगाें ने बुधवार को मुस्लिम मोहल्ला स्थित मस्जिद के आगे से तहसील कार्यालय तक वाहन रैली निकालकर तहसीलदार दीपक सांखला को एनआरसी व सीएबी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही हैं, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति से नागरिकता संशोधन विधेयक पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इस मौके मौलाना अब्दुल रशीद, एडवोकेट अब्दुल वहीद, मोहम्मद फारूक बैलीम, रशीद भाई आदि माैजूद थे।

केतू मदा में धन्यवाद सभा आयोजित

बालेसर| 
केतू मदा में सरपंच कंवरसिंह राठौड़ द्वारा अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर धन्यवाद सभा रखी गई। इसमें उन्होंने अपना पांच साल में करवाए गए कार्यों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। सरपंच कंवरसिंह राठौड़ ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत में कई प्रकार के विकास कार्य करवाए। हर वार्ड में वार्ड पंच द्वारा ग्राम पंचायत में दिए गए प्रस्तावों पर विकास कार्य स्वीकृत करवाए व उनको तय सीमा में पूरा करवाया। इस मौके राणोसा प्रतापसिंह इंदा, पंसस सवाईसिंह इंदा, केतू कला सरपंच नाथूसिंह गोगादेव, करणसिंह गोगादेव केतू, भोजराजसिंह इंदा, सुरेंद्रसिंह राठौड़ सहित गांव के कई गणमान्य लोगों ने उनके द्वारा करवाए गए कार्यों पर विचार प्रकट किए। इस मौके गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

संत लादाराम की बरसी कल, होंगे कई कार्यक्रम

भोपालगढ़| 
रतकुड़िया स्थित उपरली देवरी धाम के अधिष्ठाता लोकसंत भोलाराम महाराज के प्रथम गृहस्थ शिष्य संत लादाराम का 53वां बरसी महोत्सव शुक्रवार को उनके समाधि मंदिर जाखड़ों की ढाणी देवरी फांटा पर मनाया जाएगा। आयोजन समिति भंवरलाल जाखड़ ने बताया कि इस मौके दिनभर धार्मिक अनुष्ठान व यज्ञ का आयोजन सुबह 9 बजे से देवरी धाम के पीठाधीश्वर महंत रमैयादास व उत्तराधिकारी संत रामदास शास्त्री के नेतृत्व में किया जाएगा। दिनभर चलने वाले जागरण व अन्य कार्यक्रमों में कई संत-महात्मा, राजस्थानी लोक कलाकार गजेंद्र अजमेरा, ओम डिगरना, छोटू बन्ना, बलदेव सियाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अनेक श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। आयोजक जाखड़ के अनुसार कार्यक्रम को लेकर राजूराम, हेमाराम, भानाराम, पेमाराम, ओमप्रकाश, दिनेश, जितेंद्र सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जनसंपर्क व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली।

बाप : बालिकाओं को साइकिलें वितरित

बाप| 
राउमावि जोड़ में बुधवार को कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्राओं को ग्राम सरपंच मेहबूब खान की उपस्थिति में साइकिलें वितरित की गई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष बशीर खां, प्रधानाचार्य पूनाराम विश्नोई, मोहम्मद सदीक, सुनील, उस्मान खान, भोमराज दर्जी, सुमेरसिंह, राकेश कुमार, प्रियंका व मनोज आदि उपस्थित थे।